IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights:
अहमदाबाद- आईपीएल के 17 सीजन में आज बुधवार को हुए RCB vs RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बंगलुरु को काफी बेहतरीन अंदाज में शिकस्त दे दी और इसी के साथ विजेता ट्रॉफी की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है , हालांकि पिछले मैचों से लगातार विजयपथ की बढ़ती हुई RCB की यात्रा यही पर समाप्त होती है ,अब राजस्थान टीम का अगला मैच क़्वालीफायर-2 होगा जिसमे राजस्थान रॉयल्स के धुरंधरों की टक्कर सनराइज़र्स हैदराबाद के शूरमाओं से होगी ।
View this post on Instagram
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: संजू सम्मसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए , सारी चुनौतियों की पार करते हुए एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है , आज दिन बुधवार 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर बंगलुरु(RCB) के खिलाफ अपना दमखम दिखाते हुए टीम (RR) ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया है ,
अब राजस्थान टीम का अगला क़्वालीफायर-2 मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के साथ होगा । अगर राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतेगी तो यह टीम सीधा फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
आज यशस्वी और पराग ने खेली मैच विनिंग पारियां –
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान टीम को 173 रनो का लक्ष्य दिया, इसका जवाब देते हुए टीम RR ने 6 विकेट गवांकर मैच अपने नाम कर लिया टीम के लिए यसस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 45 रन की भयंकर पारी खेली , मगर एक समय था जब RR टीम ने 86 रनो में तीसरा तथा 112 रनो में चौथा विकेट गवां दिया था तो लगा यह मैच RCB के पाले में जाने वाला है फिर तभी पराग ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाये और उनके बाद शिमरॉन हिटमायर ने 26 और रोवमान पावेल ने नाबाद 16 रन बना कर बंगलुरु को हरा दिया ।
इसी मैच के साथ विराट कोहली ने 34 रन बनाते हुए आईपीएल के इतिहास में 8000 रन बनाने वाले प्रथम बल्लेबाज बन गए है , बताते चले की। मैच में टॉस हारकर RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट में 172 रनो का स्कोर खड़ा किया , रजत पाटीदार ने 34 , कैमरून ग्रीन ने 27, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
View this post on Instagram
राजस्थान RR टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि स्पिनर आर अश्विन को 2 सफल विकेट मिले, ट्रेंट बोल्ट , युजवेंद्र चहल एवं संदीप शर्मा को भी 1-1 सफलताएं मिली ।
कोहली ने आईपीएल में अबतक कुल 252 मुकाबले खेल चुके हैं और जिसमे उनका औसत स्कोर तकरीबन 38.62 के करीब रहा है , जिसके साथ ही वो आईपीएल की इतिहास में 8004 रह बना चुके हैं जिनमे की 8 शतक भी शामिल हैं । आईपीएल में कोहली ने 55 अर्धशतक जड़े है अगर बात करे सिक्सर्स की तो आईपीएल मुकाबलों में अब तक उन्होंने कुल 272 छक्के लगाएं हैं और 705 चौके लगाए हैं उनका स्ट्राइक रेट भी 131.97 रहा है ,
Hey Students!
Summer semester’s almost here! Get a head start and grab all your eTextbooks (over 15,000 titles in convenient PDF format!) at Cheapest Book Store. Save BIG on your studies with 20% off using code SUMMERVIBE24.
Still missing a book? No problem! Submit a request through our system and we’ll add it to our collection within 30 minutes. That’s right, you won’t be left scrambling for materials! ⏱️
Don’t wait – visit https://m.cheapestbookstore.com today and ace your summer semester!
Happy Learning!
Cheapest Book Store