आईसीसी टी20 मकाबले में IND vs PAK 9 जून को आमने सामने आने वाले हैं टी20 वर्ल्ड कप श्रृंखला का यह रोमांचकारी मैच क्रिकेट इतिहास में पहली बार अमेरिका के न्यूयार्क शहर में आयोजित होने जा रहा है, परन्तु मैच से लेकर खतरों की आशंका के बाद से न्यूयार्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामात काफी कड़े कर दिए गए हैं ,
Another win in a World Cup – #TeamIndia beat Pakistan by 89 runs (DLS) 🇮🇳🇮🇳💙💙 #INDvsPAK #CWC19👏👏 pic.twitter.com/bj9zvftZZi
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
ESPN CRICKINFO की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून ICC विश्व-कप को आयोजित होने वाले IND vs PAK के रोमांचकारी मुकाबले से पहले, मैच को लेकर खतरे की रिपोर्ट के बाद न्यूयार्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम जहाँ पर IND VS PAK मुकाबला होने वाला है वहां की सुरक्षा पहले से अधिक कर दी गयी है वहीं गवर्नर के कार्यालय के बयान के अनुसार बताया जा रहा है की उनकी सुरक्षा सम्बन्धी एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है मिली हुई जानकारी के अनुसार घबराने वाली इससे सार्वजानिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।अमेरिका के मैनहट्टन शहर से करीब 40 किमी पूर्व में स्थित आइजनहावर पार्क स्टेडियम आगामी 3 से 12 जून तक आईसीसी टी20 श्रृंखला में खेले जा रहे 8 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमे एशिया के 2 कट्टर प्रतिनिधि भारत और पाकिस्तान भी सम्मलित होने वाले हैं,
न्यूयार्क के गवर्नर कैथी होचुल में अपना बयान जारी करते हुए कहा है की ” वह इन खेलो को सुचारु रूप से चलाने के के लिए अपने क़ानून परवर्तन अधिकारियो से बात कर रहे हैं तथा वो उनके साथ इस संबंध में काम कर रहे हैं ,ESPN CRICKINFO के अनुसार उन्होंने कहा है की ” सार्वजानिक सुरक्षा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं की आईसीसी T20 क्रिकेट विश्वकप एक आरामदायक और आनंददायक अनुभव हो ” Read more..
ESPN CRICKINFO की माने तो अधिकारियो के द्वारा किसी कथित धमकी की पुष्टि का कोई समर्थन नही किया गया है , ICC ( अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ) ने कहा है कि होने वाले T20 टूर्नामेंट के मैचों दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकाल्स मजबूत रहेंगे।
ICC के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सभी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, सुरक्षा को मजबूत बनाये रखने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना है, हम अपने यहाँ आयोजित होने वाली टीमों के देशो के अधिकारीयों के साथ मिलकर काम करते है , यदि सुरक्षा सम्बंधित कोई भी जोखिमों कि आशंका होगी तो हम उस जोखिम को ख़त्म करने कि पूरी योजनाए मौजूद हैं ,
भारत के द्वारा खेले जा रहे मैच
भारत इस ICC T20 श्रृंखला अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को ,पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को, अमेरिका के खिलाफ 12 जून को और कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में 15 को फ्लोरिडा में खलेगा।
📢 Announced!
Take a look at #TeamIndia‘s group stage fixtures for the upcoming ICC Men’s T20 World Cup 2024 👌👌
India will play all their group matches in the USA 🇺🇸#T20WorldCup pic.twitter.com/zv1xrqr0VZ
— BCCI (@BCCI) January 5, 2024
✈️ Touchdown New York! 🇺🇸👋#TeamIndia 🇮🇳 have arrived for the #T20WorldCup 😎 pic.twitter.com/3aBla48S6T
— BCCI (@BCCI) May 27, 2024
INDIAN PLAYING 11
Player | Role |
---|---|
Rohit Sharma (c) | Batsman |
Hardik Pandya (vc) | All-rounder |
Yashasvi Jaiswal | Batsman |
Virat Kohli | Batsman |
Suryakumar Yadav | Batsman |
Rishabh Pant (wk) | Wicketkeeper |
Sanju Samson (wk) | Wicketkeeper |
Shivam Dube | All-rounder |
Ravindra Jadeja | All-rounder |
Axar Patel | All-rounder |
Kuldeep Yadav | Bowler |
Yuzvendra Chahal | Bowler |
Arshdeep Singh | Bowler |
Jasprit Bumrah | Bowler |
Mohammed Siraj | Bowler |