अगर आप भी एक Car Lovers में से एक है और आपको भी इंतज़ार हैं किसी ऐसी कार का जिसमे बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ आपके बजट का ख्याल रखा जाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो, आइये हम आपको दिखाते है जुलाई – अगस्त 2024 में लांच होने वाली Upcoming Top 05 Cars जो को 15 लाख से भी कम के बजट में आपको मिलने वाली है ,
1 BYD Seagull.-
BYD Seagull कार 10 लाख Rs(ex-showroom) की कीमत के साथ 15 जुलाई 2024 तक भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है इस कार में आपको 2 बैटरी पैक 30kWh और 38kWh का साथ ही साथ 72PS और 100PS की मोटर क्षमता वाले दो वेरियंट में देखने को मिलेगा, अगर हम इस कार के रेंज की बात करें तो यह 305km और 405km फुल चार्ज पर मिलने वाली है, यह कार और भी बहोत साडी खूबियों के साथ आती है जो नीचे दर्शायी गयी हैं –
- Regenrative Brakings
- Transmission type- Automatic
- Fuel type- Electric
- Charging- Fast Charging
2 Mahindra XUV500 2024.-
Mahindra XUV500 वापिस आ रही है अपने पुराने नाम के साथ एक नए अपग्रेडेड अवतार में इसकी EX-showroom अनुमानित कीमत 12 लाख से 17 लाख रुपये तक होने की सम्भावना जताई जा रही है, और यह 2024 मध्य तक भारतीय बाजार पर महिंद्रा की तरफ से पेश की जा सकती है। सम्भावना है की XUV500 5 सीटर ले-आउट के साथ महिंद्रा थार की तरह ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उम्मीद है की इसमें नई XUV700 SUV जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट होगा। इसमें जयादा प्रीमियम फीचर्स तो नहीं होंगे। नई XUV500 का मुकाबला हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर जैसी कारों से होगा।
3 Toyota Belta.-
टोयोटा ने मध्य पूर्वी बाजारों के लिए मारुति सियाज़-आधारित बेल्टा का खुलासा किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कॉम्पैक्ट सेडान के भारत में अप्रैल 2022 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।Toyota Belta में सियाज़ का 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन (105PS/138Nm) होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ होगा। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। इस कार का सीधा सामना मारुति सुजुकी सियाज़ , होंडा सिटी , स्कोडा स्लाविया , हुंडई वेरना और वोक्सवैगन वर्टस से होगा ।
4 Mahindra Thar 5-Door.-
Mahindra Thar 5-Door को एक बार फिर से नए अपडेट के Mid-specs वेरियंट्स के साथ देखा गया है इसको अगस्त 2024 तक लांच किया जा सकता है, अब देखने वाली बात यह होगी की क्या इसको भी Thar के पुराने मॉडल्स की तरह लोगो से प्यार और पॉपुलैरिटी मिलेगी या नहीं , अगर बात करते इसके प्राइस के बारे में तो इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से शुरुआत हो सकती है और अगर इसके फीचर्स और अपग्रेड क बारे में जानना है तो नीचे सारणी में देखे –
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन प्रकार 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल
ट्यूनिंग थोड़ा अलग तरीके से ट्यून किया गया
ट्रांसमिशन प्रकार 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD)
फीचर्स
हेडलाइट्स एलईडी हेडलाइट्स और LED ,DRL
इंफोटेनमेंट बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
क्लाइमेट कंट्रोल रियर एसी वेंट के साथ डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
5 Tata Curvv.-
अगर बात CARS की हो रही हो तो भला TATA पीछे रह सकता है क्या तो बताते चले की टाटा की मोस्ट अवेटेड Tata Curvv इसी साल जून के बाद कभी भी लांच हो सकती है इस 5 सीटर TATA CURVV की कीमत 11 लाख रूपये से शुरू हो सकती है, TATA ने CURVV के ही इलेक्ट्रिक वेरियंट को लांच करने की भी घोषणा कर दी हैं, TATA की इस कार में 422LTR का अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिलने वाला है, वही बात करे इंजन और ट्रांस्मिसन की तो इस कार में नया 1.2-लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन (125 PS /225 Nm) इस्तेमाल किया जाएगा। यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) के साथ उपलब्ध हो सकता है। टाटा इसे नेक्सन के 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 PS/260 Nm) के साथ भी पेश करेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।
फीचर्स.-
इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी प्रमुख विशेषताएं शामिल हो सकती हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिलने की भी उम्मीद है।
सुरक्षा के लिहाज से, कर्व में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर होंगे। कर्व में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होने की उम्मीद है।