Google Pixel 9 pro launch date, Specification & price in India: इस साल लांच होना वाला है ये धमाकेदार फोन, कीमत बस इतनी :

Google Pixel 9 pro launch date से जुडी खबरे निकल कर आ रही है बताया जा रहा है की Google Pixel 9 pro  इस साल में लांच होने वाले सबसे पावरफुल और मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स में से एक है ऐसे में कस्टमर्स Google Pixel 9 pro specifications और Google Pixel 9 pro price in India के बारे में जाने जानने के लिए काफी बेताब हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार इसके कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं, जैसे की इसमें 108MP का primary camera और 5500mAh की बैटरी के साथ Android 14 जैसे महत्वपूर्ण अपडेट के साथ आएगा।  इसके और भी कई सारे फीचर्स है जो की नीचे यहाँ पर दिए गए हैं

google Pixel 9 pro

Google Pixel 9 Pro specifications

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस smartphones में और भी कई सारी खूबियां है अगर आप भी इस साल हाल ही में कोई नया स्मार्टफोन लेने वाले है तो एक बारे Google Pixel 9 Pro specifications और price  जरूर देखें , क्योकि यह स्मार्टफोन न केवल 108MP कैमरा बल्कि Google Tensor G3 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आता  है।

Specification Details
General
Launch Date October 3, 2024 (Unofficial)
Operating System Android v14
Chipset Google Tensor G3
CPU Nona Core (3 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.45 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2.15 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Immortalis-G715 MC10
RAM 16 GB
Display
Display Type AMOLED
Screen Size 6.24 inches (15.85 cm)
Resolution 1080×2400 px (FHD+)
Pixel Density 422 ppi
Screen to Body Ratio 75.43%
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate 120 Hz
Design
Height 162.7 mm
Width 76.6 mm
Thickness 8.5 mm
Camera
Main Camera Setup Triple
Main Camera Resolution 108 MP (Primary Camera), 50 MP, 16 MP
Autofocus Yes, Phase Detection autofocus
Flash Yes, LED Flash
Front Camera Setup Single
Front Camera Resolution 24 MP, Primary Camera
Battery
Capacity 5500 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Quick Charging Yes, Fast
USB Type-C Yes
Storage
Internal Memory 128 GB
Expandable Memory No
Network & Connectivity
SIM Slot(s) Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size SIM1: Nano, SIM2: eSIM
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetooth Yes, v5.3
GPS Yes with A-GPS
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Multimedia
Loudspeaker Yes
Audio Jack USB Type-C
Sensors
Fingerprint Sensor Yes (On-screen)
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

 

Google Pixel 9 Pro Display 

फ़ोन में 6.24 inches (15.85 cm) वाला Amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जिसका रेसोलुशन 1080×2400 px (FHD+) है और यह एक punch hole ,Bezel-less डिस्प्ले होने वाला है जिसमे की आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है, जो की हर कंडीशन में आपके लिए बेस्ट होने वाली हैं ।

Google Pixel 9 Pro camera

Google pixel 9 Pro फ़ोन  108 MP (Primary Camera), 50 MP, 16MP के तीन कैमरा set-up के साथ देखने को मिलने वाला है, जबकि इसके फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, यह एक बहोत ही एडवांस Phase Detection autofocus ,digital zoom ,Auto flash और 1920×1080 @ 30 fps  विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ लैस होने वाला है । और इसमें panorama ,Potrait, Pro ,Night mode जैसे मोड मिलनते हैं।

Google Pixel 9 Pro Storage & Ram 

फ़ोन को बेहतर चलने और मेमोरी को सेव रखने के लिए Google पिक्सेल ने कस्टमर्स के इस जरुरत को पूरा करने के लिए  फ़ोन में 16GB RAM के साथ 128 GB की internal मेमोरी स्टोरेज दी हुई है।

Google Pixel 9 Pro Battery

फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में पावरफुल और दमदार बैटरी का होना बहोत ही जरूरी है जिस कमी को पूरा करने के लिए Google ने अपने नए फ़ोन में 5500mAh की Li-Polymer बैटरी दी हुई है जो की फ़ोन को लम्बे समय तक पावर देने में सक्षम है, यह फ़ोन फास्चार्जिंग के साथ Type-C पिन सपोर्ट करता है।

read more

Google Pixel 9 Pro processor

Google का यह फ़ोन अपने लेटेस्ट Google Tensor G3 चिपसेट और Nona Core (3 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.45 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2.15 GHz, Quad core, Cortex A510) वाले CPU  के साथ आता है जो हैवी परफॉरमेंस के लिए काफी सही है।

Google Pixel 9 Pro Price in India

इस साल लांच होने वाला यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमे की 108Mp का कैमरा, 5500mAh की पावरफुल बैटरी और साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट, जो की इसे बनाता है पावरफुल, कैमरा, गेमिंग फ़ोन जिसे गूगल अपने कस्टमर्स को इस साल में 94990 रूपये की अनुमानित price के साथ लांच करने वाला है 

Google Pixel 9 Pro launch date in India

Google अपना यह फ़ोन भारत में इसी साल के October में लांच कर सकता है , हालांकि अभी मिली जानकारी की माने तो यह फ़ोन  October 3, 2024 (Unofficial) को लांच हो सकता है

 

Leave a Comment