Student हैं ? तो आज ही अपनाऐं यह 5 आसान तरीके और कमायें अपनी Pocket money,

अगर आप भी एक Student और और अपनी पॉकेट मनी के लिए परेशान रहते हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए है, आज हम आपको यह पांच ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनको अपनाकर आप भी अपने महीने की पॉकेट मनी आराम से कमा सकते हैं,

Student

1. Become a tutor.

जी हां अब आप भी Student को अपने खाली समय में अपना मन पसंदीदा सब्जेक्ट पढा करके अपने महीने भर की पॉकेट मनी आराम से कमा सकते हैं, अभी हम आपको कुछ ऐसे plateforms और websites के बारे में बताने बताने वाले हैं ,जहां पर आप अपने खाली समय का उपयोग करके अपने महीने भर की पॉकेट मनी कमा सकते हैं

  • Tutor.com
  • Tutorcruncher.com
  • Vedantu.com
  • Preply.com
  • Youtube

ऊपर दी गई Websites पर जाकर के आप भी अपना रजिस्ट्रेशन करके बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर सकते सकते हैं और साथ ही साथ एक अच्छा income sourse भी बना सकते हैं।

2. Take Surveys

  • अगर आप स्टूडेंट है तो आप अपनी पॉकेट मनी कमाने के लिए सर्वे भर सकते है, इसके बदले में आपको हर surveys  भरने पर कुछ ना कुछ पैसे मिलते हैं, हम आपको कुछ ऐसी ही websites और company बताने वाले हैं जहां पर आप जाकर उनके दिए हुए Surveys भरते हैं तो आप आप भी अपनी पॉकेट मनी जितना पैसे कमा सकते हैं।
  • Survey junkie
  • Toluna
  • Mypoints.com
  • Valued opinions
  • Y sense

इन सभी Websites और प्लेटफॉर्म्स पर जाकर के अगर आप उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को पालन करते हुए Survey भरते हैं तो आप निश्चित तौर पर अपने समय अनुसार पैसे कमा सकते हैं।

3. Vedio Editor

अगर आपको भी वीडियो एडिटिंग में रुचि है तो आप भी Instagram और Youtube जैसे प्लेटफार्म पर मौजूद Influencers के लिए short और long वीडियो एडिट करके अच्छे- खासे पैसे कमा सकते हैं आज के समय में तो न जाने कितने लोग वीडियो एडिटिंग को अपने फुल टाइम करियर के रूप में के रूप में अपना रहे हैं आपको भी अगर यह करना चाहते हैं तो Instagram और Youtube के  Influencers को मैसेज करके उनसे रिक्वेस्ट करें कि आप उनके लिए वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं शुरू शुरू में आपको परेशानी हो सकती है पर आप अगर लगातार कोशिश करते रहेंगे तो आपको काम मिलना शुरूहो जाएगा इसके जरिए आप भी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं,

4. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी आज के दौर में पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है अगर आपके पास समय के साथ-साथ एक लैपटॉप और इंटरनेट उपलब्ध है तो आप भी कई सारी बड़ी कंपनियों के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, Affiliate Marketing में आपको लोगों को उसे प्लेटफार्म तक लेकर के आना होता है जहां पर भी आप काम कर रहे हैं इसके बदले में कंपनियां आपको कमीशन के रूप में पैसे देंती हैं ,लोग Flipkart अमेजॉन और Meesho जैसे प्लेटफार्म पर Affiliate Marketing करके अच्छे- खासे पैसे बना रहे हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी अपने पॉकेट मनी या उससे ज्यादा पैसे बनाएं तो आप भी नीचे दिए गए इन वेबसाइट्स पर जाकर के Affiliate Marketing जरूर शुरू करें ।

  • Amazon.com
  • Flipkart
  • Meesho
  • Myntra
  • Indiamart

5. Blogging

ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका हो सकता है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी होस्टिंग लेना होगा फिर आप एक Domen-name ले करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं ,जहां पर आप अपने पसंदीदा nichs को चुन करके उस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं कुछ समय के बाद जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप Adsense अप्रूवल लेकर के अपनी वेबसाइट पर earning स्टार्ट कर सकते हैं ब्लॉगिंग एक आसान तरीका तो नहीं है परंतु अगर आप लगातार प्रयास करेंगे तो आप इसके जरिए जरूर पैसा कमा पाएंगे,

आशा है कि ऊपर दिए गए 5 तरीकों में से आप भी अपनी पॉकेट मनी कमाना शुरू करेंगे।

Leave a Comment