IND vs PAK , 6 रनो से भारत ने पाकिस्तान को T20 मुकाबले में दी शिकस्त जारी रखा जीत का कारवां ,जाने कैसे –

IND vs PAK हाइलाइट्स –

विश्व भर में क्रिकेट जगत में अगर सबसे बड़ी कोई प्रतिद्वंदिता है तो वो भारत बनाम पाकिस्तान में है इस बात में कोई दो राय नहीं है , 9 जून 2024 को न्यूयोर्क के आइजनहावर स्टेडियम में हुए IND vs PAK मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से करारी हार का सामना कराया है , हालांकि यह मैच कोई ख़ास अधिक गुणवत्ता वाला नहीं था,  लेकिन फिर भी काफी रोमांचक था, क्योकि रविवार को यहाँ काम स्कोर वाले T20 विश्वकप मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बूम बूम बुमराह की अगुवाई में  पाकिस्तान को 6 रनो से हरा दिया है।

IND vs PAK T20 World Cup 2024 NEWYORK

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को दोहरी गति वाली आइजनहावर की  पिच पर मध्य पारी पर ही ढेर होना पड़ा और ऋषभ पंत के 31 गेंदों पर 41 रनो के साहसिक प्रयास के बावजूद पूरी भारतीय टीम मात्रा 119 रनो के छोटे स्कोर के साथ  19 ओवर पर ही आल आउट होना पड़ा।

पाकिस्तान जो की एक समय पर लग रहा था, की काफी बेहतर शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ऐसा लग रहा है इस मैच को अपने कब्जे में ले चुका है और 8 विकेट पर 48 बाल पर मात्र 48 रनो की जरूरत थी,

हलाकि शानदार एवं प्रभावी गेंदबाज बुमराह ने मात्रा 14 रन देकर 3, हार्दिक पंडया ने 24 पर 2 के तेज गेंदबाजी के संयोजन से भारत को मुकाबले में पुनः वापसी कराई और पाकिस्तान ने लगातार विकेट गवां कर 20 ओवर में 113 रन बनाकर 7 विकेट गवाएं।

IND vs PAK में बुमराह ने 15 वें ओवर में सेट बल्लेबाज रिजवान को आउट किया और 19 वें ओवर में इफ्तिखार को महज 3 रन देकर चलता किया वहीं हार्दिक पांड्या ने भी शार्ट गेंद का अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

मुकाबले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने की आवस्यकता की, लेकिन मैदान के दूसरे सिरे में मौजूद अर्शदीप सिंह ने धैर्य रखते हुए इसका बचाव किया, और भारत को एक बार फिर से विश्वपटल पर उसके चिर प्रतिद्वंदी क्रिकेट टीम पाकिस्तान के सामने जीत दिलाई।

Read more..

न्यूयॉर्क के वेस्टबरी में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान जीत का जश्न मनाते खिलाडी .

भले ही मुकाबले को भारत ने जीत लिया हो लेकिन उसने खेल में कई गलतिया की जिसमे पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान 34 रन पर 31 गेंद तथा बाबर आजम 10 रन 13 गेंद पर इन दोनों के कैच छोड़ना शामिल है , यह कहना गलत नहीं होगा की भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी जल्दबाजी दिखाई और एक बड़े स्कोर बनाने के चक्कर में अगर ऋषभ पंत को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज पर वो धैर्य नजर नहीं आया। हाँ ये अलग बात है की भारत के बैटिंग क्रम पर शीर्ष से तीसरे नंबर पर आये ऋषभ पंत पर किस्मत मेहबान थी उन्हें काफी बार जीवनदान  भी मिला। हालांकि भारत के स्टार लाइन अप से सजी लिस्ट में से कोई खिलाडी खुद को साबित नहीं कर पाए।  read more..

नसीम शाह के (3/21) तथा मोहम्मद आमिर के (2/23) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को एक ओवर शेष रहते T20 विश्वकप श्रृंखला में पहली बार आल आउट किया है।

रुक- रुक  कर बारिश होने के कारण टॉस होने और खेल आरम्भ होने में 50 मिनट की देरी भी हुई , पाकिस्तान ने बादलो से घिरे हुए मौसम को देखकर उम्मीद के मुताबिक भारत को पहले बल्लेबाजी के उतारा ।

रोहित शर्मा ने 12 गेंद खेलते हुए 13 बनाये और दूसरे ही ओवर में अफरीदी की गेंद पर आउट भी हो गए, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। हलाकि पिच पर तेज गेंदबाजों तथा स्पिनरों दोनों के लिए पर्याप्त उछाल था, लेकिन पिछले मुकाबलों की तुलना में आसमान छूने वाला उछाल नहीं था।

1 पारी भारत-

स्कोरबोर्ड-

Batsman Runs Balls 4s 6s
रोहित शर्मा कॉट हारिस रऊफ़ बोल्ड शाहीन अफ़रीदी 13 12 1 1
विराट कोहली कॉट उस्मान खान बोल्ड नसीम शाह 4 3 1 0
ऋषभ पंत कॉट बाबर आज़म बोल्ड मोहम्मद आमिर 42 31 6 0
अक्षर पटेल बोल्ड नसीम शाह 20 18 2 1
सूर्यकुमार यादव कॉट मोहम्मद आमिर बोल्ड हारिस रऊफ़ 7 8 1 0
शिवम दुबे कॉट और बोल्ड नसीम शाह 3 9 0 0
हार्दिक पांड्या कॉट इफ़्तिख़ार अहमद बोल्ड हारिस रऊफ़ 7 12 1 0
रवींद्र जडेजा कॉट इमाद वसीम बोल्ड मोहम्मद आमिर 0 1 0 0
अर्शदीप सिंह रन आउट (बाबर आज़म / मोहम्मद रिज़वान) 9 13 1 0
जसप्रीत बुमराह कॉट इमाद वसीम बोल्ड हारिस राउफ 0 1 0 0
मोहम्मद सिराज नाबाद 7 7 0 0

कुल119/10(19.0 ओवर)आरआर 6.26

विकटो का पतन-

Wicket Fall of Wicket (Over)
1-12 विराट कोहली, 1.3 ओवर
2-19 रोहित शर्मा, 2.4 ओवर
3-58 अक्षर पटेल, 7.4 ओवर
4-89 सूर्यकुमार यादव, 11.2 ओवर
5-95 शिवम दुबे, 13.2 ओवर
6-96 ऋषभ पंत, 14.1 ओवर
7-96 रवींद्र जडेजा, 14.2 ओवर
8-112 हार्दिक पांड्या, 17.4 ओवर
9-112 जसप्रीत बुमराह, 17.5 ओवर
10-119 अर्शदीप सिंह, 19 ओवर

2nd पारी पाकिस्तान-

स्कोरबोर्ड-

Batsman Runs Balls 4s 6s
मोहम्मद रिज़वान बोल्ड जसप्रीत बुमराह 31 44 1 1
बाबर आज़म कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड जसप्रीत बुमराह 13 10 2 0
उस्मान खान एल बी डब्ल्यू बोल्ड अक्षर पटेल 13 15 1 0
फखर जमान कॉट ऋषभ पंत बोल्ड हार्दिक पांड्या 13 8 1 1
इमाद वसीम कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अर्शदीप सिंह 15 23 1 0
शादाब ख़ान कॉट ऋषभ पंत बोल्ड हार्दिक पांड्या 4 7 0 0
इफ़्तिख़ार अहमद कॉट अर्शदीप सिंह बोल्ड जसप्रीत बुमराह 5 9 0 0
शाहीन अफरीदी नाबाद 0 1 0 0
नसीम शाह नाबाद 10 4 2 0
हारिस रौफ़ – – – –
मोहम्मद आमिर – – – –
कुल 113/7 (20.0 ओवर) आरआर 5.65

 

Leave a Comment